नशों के खिलाफ पुलिस ने करवाया कुश्ती दंगल,बॉर्डर डीएसपी चड़वाल ने किया शुवारंभ,2024

न्यूज डेस्क, टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस,Publish by:अनिल रैना,Updated,29/3/2024,नशों के खिलाफ पुलिस

नशों के खिलाफ पुलिस ने प्लाटा हरिया चक में विशाल कुश्ती दंगल करवाया जिसमे मुख्य अतिथि बॉर्डर डीएसपी चड़वाल धीरज कटोच थे उन्होंने कुश्ती दंगल का शुवाराम्भ किया,  हरिया चक के पूर्व सरपंच बांटू जी की देख रेख में पुलिस का पहला नशों के विरुद्ध  कुश्ती दंगल संपन्न हुआ.दंगल में कमेंट्री मास्टर अजय शर्मा ने की और दर्शकों का भी खूब मनोरंजन किया अपने शायरी अंदाज में .नशों के खिलाफ पुलिस का दंगल करवाने पर लोग काफी सराहना कर रहे थे.

नशों के खिलाफ पुलिस

नशों के खिलाफ पुलिस ने करवाई कुश्ती प्रतियोगिता शुरू

कठुआ पुलिस द्वारा समय समय पर युवाओं के लिए खेल सपर्धा करवाई जाति हे ताकि युवा नशों से दूर रहें और खेलों के प्रति जागरूक हो. जिला कठुआ में JKP ने बॉलीबॉल ,कबड्डी, क्रिकेट, प्रतियोगिताएं करवाई है और इस बार राज बाग थाने के अंतर्गत पढ़ने हरिया चक में पुलिस द्वारा कुश्ती दंगल करवाया गया. इस दंगल में जहां के लोकल पहलवानों ने अपने कुश्ती के खेल दिखाए और लोगों का खूब सारा मनोरंजन भी किया इस मौके पर बॉर्डर डीएसपी धीरज कटोच ने युवाओं को संबोधित भी किया

बॉर्डर डीएसपी धीरज के कटोच ने युवाओं को कहा है कि वह नशों से दूर होकर खेलों की ओर प्रेरित हो क्योंकि आजकल नशों के कारण बहुत सारे युवा अपने जीवन को नष्ट कर रहे हैं,पर बच्चों को नशों से दूर रहना चाहिए और अपने जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी रुचि रखनी चाहिए, डीएसपी धीरज कटोच जी ने कहा है ,पुलिस नशों के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठा रही है,और युवाओं को बचाने का पूरा प्रयास कर रही हैं.नशों के खिलाफ पुलिस तत्पर हैं.और लोगो से भी अपील की है, नशों के खिलाफ पुलिस, का साथ दे

अपने आस पास कोई नशों से कोई जुड़ा हो तो पुलिस के हेल्प लाइन नंबर पर कॉल करे या अपने नजदीकी थाने, चौकी में इतलाह दे , किसी भी नशे तस्कर के बारे में कोई जानकारी मिले तो उसे पुलिस के साथ जरूर सांझा करे.अपनी युवा पीढ़ी को नशों से बचाना हम सब की जिमेदारी है.और नशों के खिलाफ पुलिस, खेल प्रतियोगिता  आयोजित करवा कर युवाओं को अच्छी राह पर चलने के लिए प्रेरित करती रहती है. हरिया चक के पूर्व सरपंच बांटू जी भी नशों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं क्योंकि बह पहलवानी से जुड़े हैं और युवाओं को पहलवानी के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं.

नशों के खिलाफ पुलिस,का साथ देकर बनाए समाज को नशा मुक्त

आजकल समाज में हीरोइन चिट्टे ने बहुत सारे नौ जवानों को अपनी चपेट में ले रखा है जिस से बहुत सारे घर बरबाद हो चुके हैं.और ये नशा दूसरे देशों से आता है और वह भारत के युवाओं को बेकार करने की साजिश रची जा रही है, क्योंकि देश विरोधी ताकते कभी नहीं चाहती की भारत का युवा मजबूत बने, हमें मिलकर नशों के खिलाफ लड़ना होगा जिस तरह नशे आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं ये बहुत बड़ी चिंता है,अपने बच्चो को इस बुरी चीज से दूर रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए, ताकि नशों को जड़ से खत्म कर सके.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने नशों के विरुद्ध अभियान शुरू किया है और  बहुत सारे नशा तस्कर पुलिस ने पकड़ कर जेल भी भेजे भी है और पुलिस समाज में नशा खत्म करने के लिए बहुत बढ़िया काम कर रही है.हम सबको मिलकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए किसी भी प्रकार का नशा हमारे परदेश में ना मिले इस पर जोर देना चाहिए.अपने शहर कस्बे गांव गांव में लोगों को जाग्रत करना होगा ,नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित कर सबको सचेत करना हम सबकी जिमेदारी बनती हैं.नशों के खिलाफ पुलिस,के साथ मिलकर समाज को नशा मुक्त कराना है. नशों के खिलाफ पुलिस

युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी भाग लेना चाहिए

नशों से अपनी युवा पीढ़ी को दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा देना होगा और हर गांव गली मोहल्ले में खेल प्रतियोगिता आयोजित करनी चाहिए ताकि बच्चे खेलों में भाग ले, उनकी अंदर खेलने का जज्बा पैदा करना होगा और आजकल खेलों में बढ़िया भविष्य भी है, एक खिलाड़ी जब देश के लिए मेडल लाता है तो उसके ऊपर सारे देश वासी गर्व करते हैं, देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी के माता पिता को जो सम्मान मिलता है बह एक माता पिता के लिए बड़े गर्व की बात होती हैं.इसलिए नशों के खिलाफ पुलिस का साथ जरूर दे.

एक साल की तैयारी में कैसे बने IAS, पढ़े इस आर्टिकल को

Leave a Comment

Read More

  • Times India Express