राकेश चौधरी ने कांग्रेस की ओर से भरा नामांकन पत्र विधानसभा चुनाव 2024

न्यूज डेस्क,टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस, Publish By Pandit anil kumar, Update 8 September 2024, राकेश चौधरी ,और बीजेपी की टक्कर

जम्मू कश्मीर: असेंबली चुनाव 2024 में उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं और वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं और और दो ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जिसके ऊपर पूरे जम्मू कश्मीर की नजर है दोनो जगह बड़ा रोमांचकारी मुकाबला बना हुआ है चनेनी घोरसी और कठुआ जिले की हीरानगर की सीट एक तरफ पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह और बलवंत सिंह मनकोटिया और हीरानगर विधानसभा में राकेश चौधरी और बीजेपी के विजय शर्मा।

पैंथर्स पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह जो की तीन बार विधायक रहे हैं और पूर्व शिक्षा मंत्री भी रहे हैं और अपने  रणक्षेत्र में बह पिछले 3 साल से लगातार जनता से संपर्क बनाए हुए थे और उन्होंने लोगों की बहुत सेवा की और बहुत सारे ऐसे कार्य उन्होंने करवाए जिनकी बदौलत लोग उन्हें फुल सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं पर वहां पर भाजपा ने बलवंत सिंह मनकोटिया को उतारा है जो की बहुत ही कड़ा मुकाबला होने जा रहा है दोनों एक ही पार्टी के स्तंभ थे और मनकोटिया पैंथर पार्टी छोड़ बीजेपी के उम्मीदवार बन गए हैं।

राकेश चौधरी

राकेश चौधरी को मिला कांग्रेस का टिकट

विधान सभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और एनसी और पैंथर पार्टी का गठबंधन है और मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं और राजनीति एक्सपर्ट इस बात को मान रहे है की जम्मू कश्मीर में कांग्रेस एनसी गठबंधन की सरकार देखने को मिल सकती हैं और, हीरानगर विधानसभा क्षेत्र से राकेश सरपंच को मैदान में कांग्रेस ने उतार कर भाजपा को कड़ी चुनौती दे दी है

हीरानगर विधानसभा: से राकेश चौधरी मैदान में  उतरे हैं जिन्होंने पिछले 4 साल से लगातार वो की हर संभव मदद की है और लोगों के साथ में हरदम संपर्क में रहते थे और बहुत सारे निजी कार्य  किए और जिला कठुआ में एक समाज सेवक के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं खासकर  नौजवान यूथ उन्हें अपना आइडल मानते हैं लगातार दो बार सरपंच चुने गए राकेश चौधरी जिन्होंने पूरे जिले में अपनी सेवा निभा कर लोगो की पहली पसंद नेता के रूप में बनाई है और लोगों ये उम्मीद जताई है की बह विधायक के रूप में राकेश चौधरी को देखना चाहते हैं।

राकेश चौधरी एक धार्मिक और सामाजिक लोक सेवक हे जो मानवता के कार्य लगातार करते आ रहे हैं जिन्होंने असहाय लोगों को सहारा देकर समाज में बड़ा काम किया है उन मजबूर मां बाप को सहारा  दिया जो अपने बच्चों को पढ़ाने में असमर्थ हो रहे थे बह बच्चे आज बड़ी बड़ी डिग्रियां हासिल कर रहे हैं बहुत सारे बच्चे जो स्पोर्ट्स में हिस्सा लेना चाहते थे पर असुविधा के कारण खेलों में हिस्सा नही ले पाते थे,राकेश चौधरी ने उन खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई और बह बच्चे आज नाम रोशन कर रहे है।

राकेश चौधरी V/S भाजपा

हीरानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने एडवोकेट विजय शर्मा को टिकट दी है और बह हीरानगर कस्बे में मुनस्फिल चेयरमैन भी रहे हैं इसके अलावा समाज में जो हीरानगर विधानसभा क्षेत्र में 80 के करीब गांव हे ओर राकेश चौधरी ने हर गांव में अपनी कोई ना कोई सेवा जरूर निभाई है लोग भी इस बात को मानने को तैयार हैं की राकेश सरपंच ने जो समाज में  कार्य किए हैं उसके आधार पर वोट दे सकते हैं

बीएसएनएल 5G होगा लांच सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान होंगे

Leave a Comment

Read More

  • Times India Express