चौधरी लाल सिंह, भाजपा के लिए कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट पर पड़ सकते हैं भारी,(2024)

न्यूज डेस्क टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस Publish by,अनिल रैना,Updated,22/3/24, Time 05:20AM चौधरी लाल सिंह

चौधरी लाल सिंह कांग्रेस में शामिल,मिली कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट की टिकट

चौधरी लाल सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है और कल लाल सिंह के दिल्ली से वापसी पर जो स्वागत में लोगों का साथ और समर्थकों का जोश एक बार फिर से चौधरी लाल सिंह के खेमें को मजबूती मिल सकती है.चौधरी लाल सिंह बुधवार को कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओं के समक्ष पार्टी में शामिल हुए थे.और कल जब वापसी में जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनका बड़ा जबरदस्त स्वागत किया गया और जम्मू से कठुआ तक लाल सिंह के नारों का शोर और समर्थकों का उत्साह चर्चा का विषय बन गया है.

चौधरी लाल सिंह को मिली कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट की टिकट 

पिछले कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी की चौधरी लाल सिंह भाजपा पार्टी में शामिल हो सकते हैं और उन्हें भाजपा कछुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है.पर भाजपा ने एक बार फिर से डॉक्टर जितेंद्र सिंह को जो की पूर्व दो बार केंद्रीय मंत्री भी भाजपा सरकार में रहे हैं उन्हें बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर चौधरी लाल सिंह कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और कांग्रेस ने उन्हें अपना कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना लिया है जिससे जम्मू कश्मीर की राजनीति में चर्चा का माहौल गर्म हो चुका है.लोग इस सीट पर जबरदस्त कांटे की टक्कर हो सकती हैं.

चौधरी लाल सिंह जब जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे तो हजारों की संख्या में लाल सिंह के समर्थक स्वागत करने को पहुंचे थे और ढोल नगाड़े बजाकर खुशी मना कर चौधरी लाल सिंह का जम्मू में स्वागत किया गया जिनमे लाल सिंह की पत्नी कांता एंडोत्रा भी स्वागत करने पुहंची हुई थी और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्रीमति कांता एंडोत्रा ने बताया की हमने जनता की राय के साथ ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं और इस बात का इशारा करते हुए कहा है की उधमपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज भी करेंगे.चौधरी लाल सिंह जब कठुआ अपने निवास पर पुहंचे तो काफी संख्या में लोग उन्हें बधाई देने भी पुहंचे.

चौधरी लाल सिंह
Pic Credit Soshal Media

कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट भाजपा के लिए बनेगी चुनौती

आपको बता दें की कांग्रेस पार्टी को दोबारा चौधरी लाल सिंह का पार्टी में शामिल होना और कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनना पार्टी के लिए इस सीट पर मजबूती मिल सकती हैं क्योंकि INDIA अलाइंज मै इस सीट पर नेशनल कांफ्रेंस,पीडीपी,पैंथर पार्टी और भी दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.और चौधरी लाल सिंह दो बार इसी सीट से सांसद रहे हैं और इसी सीट पर उम्मीद ना बनाए जाने पर कांग्रेस पार्टी को छोड़ा था और भाजपा में शामिल हुए विधानसभा चुनाव जीत कर पीडीपी और भाजपा सरकार मै बन मंत्री भी बने थे और रसाना केस के बाद भाजपा छोड़ अपना संगठन बना लिया था.

चौधरी लाल सिंह 2004 में कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे और भाजपा के बड़े नेता केंद्रीय राज्य मंत्री चमन लाल गुफ्ता को हराया था और दूसरी बार 2009 में कांग्रेस एनसी गठबंधन दूसरी बार सांसद बने थे 2024 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर फिर से मैदान में है और भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ कांटे की टक्कर लेंगे.भाजपा लगातार दो बार इस सीट से जितेंद्र सिंह को उतारा चुकी है और दोनो बार जीत दर्ज भी कराई थी.पर 2024 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा कठुआ उधमपुर सीट पर हो रहा है क्योंकि दोनों नेता अपनी अपनी जीत की दावेदारी पेश कर रहे हैं.

चौधरी लाल सिंह की बनाई पार्टी  डोगरा स्वाभिमान संगठन क्या खत्म हो जाएगा

चौधरी लाल सिंह ने भाजपा से अलग होकर अपना संगठन बनाया था जिसका नाम डोगरा स्वाभिमान संगठन रखा था और बाद में उसे पार्टी भी घोषित किया गया और और अब इस संगठन के मुखिया ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो चुके हैं तो डोगरा स्वाभिमान संगठन का अस्तित्व क्या रह जाएगा इस बात को लेकर भी चर्चा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस के ही चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ेंगे तो जब मुखिया ही कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं तो पार्टी का अस्तित्व क्या रह जाएगा.

डुग्गर देव शक्ति बाबा कालीवीर की फुल हिस्ट्री /कालीवीर जी की पावन अमर कथा

टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस न्यूज के सभी प्लेटफार्म पर फॉलो करें

1 thought on “चौधरी लाल सिंह, भाजपा के लिए कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट पर पड़ सकते हैं भारी,(2024)”

Leave a Comment