पैंथर पार्टी को दरकिनार करना कांग्रेस के लिए पड़ सकता है भारी,2024

न्यूज डेस्क, टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस,Publish By: अनिल रैना,Updated पैंथर पार्टी न्यूज 25/3/24,

पैंथर पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह ने  कांग्रेस को चुनौती दी है की अगर लोकसभा चुनाव में पैंथर पार्टी की सुपोर्ट चाहिए तो  हमे विधान सभा चुनावों में पांच सीट चाहिए .हर्ष देव सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात मीडिया के आगे रखी है और बताया हे की पैंथर पार्टी इंडिया एलियांज का हिस्सा है और हर मीटिंग में शामिल हुए हैं मुंबई दिल्ली जम्मू आदि में जितनी भी मीटिंग हुई हर जगह मौजूद रहे और कांग्रेस ने कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है पर हमसे कोई सलाह मशवरा तक नहीं किया गया

पैंथर पार्टी ने दी कांग्रेस को चुनौती

पैंथर पार्टी के हर्ष देव सिंह ने कहा है कि कांग्रेस को हमसे बात करनी चाहिए थी क्योंकि हम सिर्फ विधानसभा की पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं और कांग्रेस हमें विधानसभा की पांच सीट दे तो हम कांग्रेस की स्पोर्ट करने को तैयार हैं. नहीं तो पैंथर्स पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने कैंडिडेट उतार सकती है हर्ष देव सिंह का कहना है बीजेपी के खिलाफ है और पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी सरकार से सवाल करते आ रहे हैं और लोगों के मुद्दे उठा रहे हैं पैंथर्स पार्टी गरीबों के लिए खड़ी है और उनके हक के लिए मैं धरने प्रदर्शन आदि करती रही है.

पैंथर पार्टी
Pic.Ceredit Soshal मेडिएपीक

पैंथर पार्टी के नेता हर्षदेव सिंह का कहना है कि अगर कांग्रेस पार्टी उनकी बात नहीं मानती है तो लोकसभा चुनाव में मैं अपने कैंडिडेट उतार सकती है क्योंकि उधमपुर जिला पैंथर पार्टी का गढ़ माना जाता है और DDC इलेक्शन के समय पैंथर्स पार्टी को एक लाख के ऊपर वोट मिले थे और कांग्रेस को महज 4 हजार वोट मिले थे और अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें विधानसभा के लिए पांच सीटें नहीं देती है तो उन्हें  नुकसान भुगतना पड़ सकता है. हर्ष देव ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर कांग्रेस उनकी बात नहीं मानती है तो वह अपने कैंडिडेट लोक सभा चुनाव में उतार सकती है

पैंथर पार्टी ने कांग्रेस के आगे रखी है शर्त

हर्ष देव सिंह ने प्रेस मीट में भाजपा के खिलाफ बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार की गलत नीतियां जो लोगों के हित में नहीं है और सरकार के खिलाफ लोगों की आवाज बनकर उन्होंने दिल्ली में सांसद भवन के सामने कई बार धरने दिए प्रधानमंत्री आवास के सामने धरने दिए होम मिनिस्टर के पास पर धरने दिए जंतर मंतर पर भी धरने प्रदर्शन आदि किया जम्मू की गरीब जनता के लिए मैं कई बार जेल यात्रा भी कर चुके हैं हर्ष देव सिंह ने कहा कि मैं भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस के साथ है पर कांग्रेस को हमारी शर्तें मानी होगी.

नेशनल पैंथर पार्टी की स्थापना आज से चालीस साल पहले एडवोकेट और पूर्व विधायक प्रोफ़ैसर भीम सिंह ने की थी जो की जम्मू की रिलीजन पार्टी है.पैंथर पार्टी जिला उधमपुर की रामनगर और उधमपुर विधानसभा से जीत कर संसद भवन गए जिनमें रामनगर से लगातार तीन बार विधायक रहे हर्ष देव सिंह और बह जम्मू कश्मीर सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे और पैंथर पार्टी में चेयरमेन के पद पर रहे बाद में बह पैंथर पार्टी को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.फिर भीम सिंह की मोत के बाद दोबारा पैंथर पार्टी में शामिल हो गए.

उधमपुर विधान सभा से दो बार बलवंत सिंह मनकोटिया विधायक चुने गए और पैंथर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रहे और बह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे बाद में बह भाजपा में शामिल हो गए.और सांबा  विधान सभा से दो बार विधायक रहे यश पाल कुंडल बह जम्मू कश्मीर सरकार में भेड़ पशुपालन मंत्री रहे और सांबा में यश पाल कुंडल ने विकास कार्य करवाए हैं सांबा में डिग्री कॉलेज भी बनाया था।

राजा परीक्षित की कहानी ,कलयुग ने राजा की बुद्धि भ्रमित कर करवा दिया अनर्थ और बनी मौत की वजह

टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क के साथ जुड़े रहे हर खबर से अपडेट सोशल मीडिया के सभी प्लेट फार्मों पर भी फॉलो करे

Leave a Comment