Chodhury Lal Singh: की सभाओं में उमड़ रही भीड़, कठुआ बार एसोसिएशन का मिला साथ (2024)

न्यूज डेस्क, टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस,Publish By,अनिल रैना,अपडेट, Chodhury Lal Singh,न्यूज कठुआ,26/3/2024

लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने कार्यों में जुट चुकी है और जनसभाएं कर रही है, जम्मू कश्मीर की राजनीति मै भी काफी हलचल देखने को मिल रही हैं,जिनमे कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट का मुकाबला सबसे कड़ा माना जा रहा है,एक तरफ हे (Chodhury Lal Singh)  कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ भाजपा के उम्मीदवार डॉ जितेंद्र सिंह,कठुआ उधमपुर सीट पर इन दोनों नेताओं की जबरदस्त टक्कर होगी.

लाल सिंह ( Chodhury Lal Singh) की सभाओं में भारी भीड़

Chodhury Lal Singh
Chodhury Lal Singh

 

जम्मू कश्मीर सरकार मैं पूर्व स्वस्थ मंत्री रहे लाल सिंह (Chodhury Lal Singh) को कांग्रेस पार्टी की टिकट मिलते ही समर्थको में उत्साह पैदा हो गया था और लोगो की ही आवाज सुन चोदरी लाल सिंह ने कांग्रेस में जाने का फैसला किया था.कठुआ जिले में लाल सिंह (Chodhury Lal Singh) ताबड़ तोड़ जन सभाएं कर रहे है जिसमे लोगों की काफी भीड़ जुट रही है.और अपने मुद्दों को जनता के सामने रख रहे हैं.लाल सिंह का कठुआ शहर के व्यापारी दुकान दार सब समर्थन करते नजर आए हैं.

चौधरी लाल सिंह अपने चुनावी दौरे में अलग-अलग क्षेत्र में जा रहे हैं और सीमावर्ती क्षेत्र में चौधरी लाल सिंह का जमकर स्वागत किया गया है और चौधरी लाल सिंह ने जनता से वादा किया है कि वह लोगों के हर दुख सुख में साथ है और हर समस्या का समाधान के लिए लोगों के साथ खड़े रहेंगे बिलावर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री और विधायक मनोहर लाल शर्मा भी चौधरी लाल सिंह के साथ थे और उनके समर्थन में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं

Chodhury Lal Singh
Pic Credit Soshal Media

कठुआ बार एसोसिएशन ने किया चोदरी लाल सिंह (Chodhury Lal Singh)का समर्थन

कठुआ बार एसोसिएशन के साथ चौधरी लाल सिंह की तस्वीर वायरल हो रही है इस तस्वीर को खुद (Chodhury Lal Singh) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक पेज पर अपलोड की है और लिखा है कठुआ बार एसोसिएशन चौधरी लाल सिंह के साथ है और चौधरी साहब इस समय अपनी चुनावी रैलियां करने  में व्यस्त है और जिला कठुआ के सभी क्षेत्रों में लगातार जा रहे हैं लोगों के साथ मिल रहे हैं और अपनी नीतियों को लोगों को बता कर बोट के लिए अपील कर रहे हैं.

हर्ष देव सिंह आए (Chodhury Lal Singh) के समर्थन में

पैंथर पार्टी के नेता पूर्व मंत्री हर्ष देव सिंह भी Chodhury Lal Singh के समर्थन में आ गए हैं और दोनो नेताओं ने मिलकर बातचीत भी की है.लाल सिंह पैंथर नेता हर्ष देव सिंह के आवास पर मिले और चुनावी चर्चा कर दोनों नेता एक साथ नजर आए हैं और भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध करने वाले हर्ष देव सिंह (Chodhury Lal Singh) का फुल स्पोर्ट करेंगे.उधमपुर क्षेत्र से लाल सिंह को  पैंथर का वोट मिल सकता है

जम्मू कश्मीर की सबसे रोमांचकारी  चुनाव कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट पर देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों दिग्गज नेता मैदान में हैं डॉक्टर जितेंद्र सिंह दो बार सांसद रहे और केंद्र सरकार मैं मंत्री रहे दूसरी ओर Chodhury Lal Singh भी दो बार सांसद रहे हैं और 2014 में कांग्रेस ने इसी सीट पर गुलाम नबी आजाद को उतारा था जिस से चौधरी लाल सिंह नाराज हो गए थे फिर बह भाजपा मै चले गए थे.और कांग्रेस ये सीट हार गई थी.

कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट चर्चा में

उधमपुर लोकसभा सीट पर दोनो नेताओं की फैन फॉलोइंग अच्छी है जहा जितेंद्र सिंह को भारी मात्रा में वोट पड़े थे 2014 में मोदी लहर थी लोगों ने दिल खोल कर भाजपा को वोट दिए थे उसके बाद 2019 में भी जनता ने अपना रुख भाजपा की ओर लिया था पर 2024 के चुनावो में अभी साफ कर पाना मुश्किल है. जनता किस और जाएगी क्युकी कांग्रेस पार्टी के उमीदवार चौधरी लाल सिंह के साथ पैंथर पार्टी और एन सी पीडीपीडी आदि दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं जिस से अभी अंदाजा लगाना मुश्किल है फिर भी इस सीट पर रोमांचकारी चुनाव देखने को मिलेगा.

एक साल में IAS कसे बने पढ़े आर्टिकल

टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस न्यूज पोर्टल से जुड़े और रहे अपडेट हर ख़बर से सोशल मीडिया से जुड़े हमे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टगाराम आदि पर फॉलो करें, धन्यवाद

Leave a Comment