चौधरी लाल सिंह,ने भरा नामांकन,उमड़ा जनसैलाब,देखने बालों के उड़े होश,2024

  1. न्यूज डेस्क, टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस,Publish By:अनिल रैना,Updated,27/3/2024,/चौधरी लाल सिंह,न्यूज

कांग्रेस पार्टी के उमीदवार चौधरी लाल सिंह ने कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट से आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है और लाखों की भीड़ के साथ चौधरी लाल सिंह ने कठुआ के रामलीला ग्राउंड से हुंकार रैली भर दी है जिसमे कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे,आज कठुआ शहर चौधरी लाल सिंह जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा, चारों ओर कांग्रेस पार्टी के झंडे और कांग्रेस पार्टी के नेतागण ही दिखाई दे रहे थे.

चौधरी लाल सिंह

चौधरी लाल सिंह ने भरा  अपना नामांकन पत्र

चौधरी लाल सिंह ने आज कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट से अपना नामकरण पत्र दाखिल कर दिया है और लाखों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे .आज पूरा कठुआ शहर चौधरी लाल सिंह के नारों से गूंज रहा था और हर जगह चौधरी लाल सिंह के ही चर्चा चल रहे थे डोडा उधमपुर से भी हजारों कार्यकर्ता आज कठुआ पहुंचे हुए थे कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ लाल सिंह के नामांकन पत्र के समय हाजिर थे.

लाल सिंह के नामांकन पत्र भरने के बाद रामलीला ग्राउंड में एक बहुत बड़ी विशाल रैली देखने को मिली जिसमें बिलावर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे मनोहर लाल शर्मा वे मौजूद थे और उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है की भाजपा पार्टी ने जम्मू के डोगरों के हित के लिए कुछ भी नहीं किया है और पिछले 10 वर्षों से जम्मू का नौजवान रोजगार से वंचित है भाजपा सरकार के राज में लोगों ने तकलीफ ही उठाई है

चौधरी लाल सिंह की हुंकार रैली में लाखो लोग

लाल सिंह ने कठुआ के रामलीला ग्राउंड से हुंकार रैली भर दी है और लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे जिससे चौधरी लाल सिंह चर्चा का विषय बन चुके हैं और हर कोई इस बात का चर्चा कर रहा हैं कि इस बार लाल सिंह कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट से वोट लेने में कामयाब हो जाएंगे क्योंकि उनको इसी सीट से भारी मतों से दो बार जीत मिली है और कांग्रेस पार्टी की झोली में कठुआ उधमपुर की सीट जा सकती है इस पर लोगों की चर्चा चल रही थी,विशाल रैली को देख अन्य दल हैरान है की इतनी संख्या में लोग कहा से आ गए हैं. चौधरी लाल सिंह

पैंथर पार्टी के नेता हर्ष देव के भाषण ने लगाए चार चांद

चौधरी लालसिंह के नामांकन पत्र दाखिल करने के मौके पर पैंथर पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह भी मौजूद थे और उनकी पार्टी का पूरा समर्थन पूरा सपोर्ट लाल सिंह के साथ है. हर्ष देव ने रैली में अपने भाषण में कार्यकर्ताओं के जोश को दुगना कर दिया उन्होंने कहा है कि भाजपा पार्टी ने जम्मू के साथ अन्याय किया है उन्होंने जुल्म किया है और उनके इस जुल्म का हिसाब लेंगे पैंथर पार्टी के नेता हर्षदेव सिंह हर मुद्दे पर बोलते हैं जम्मू की आवाम के लिए बह कई बार जेल यात्राएं भी कर चुके हैं उन्होंने रैली में अपने भाषण में लोगों के अंदर जो उत्साह भरा है  बह जरूर रंग लाएगा ऐसा भी सुनने को मिला है.

बिलावर से पूर्व विधायक ठाकुर बलबीर सिंह और मनोहर लाल शर्मा भी मौजूद रहे

कठुआ के रामलीला ग्राउंड में चौधरी लाल सिंह की रैली में बिलावर के पूर्व विधायक ठाकुर बलबीर सिंह भी पहुंचे हुए थे और जिनका लाल सिंह ने तह दिल से स्वागत किया उनका अभिवादन किया और उन्हें कहा की ठाकुर साहब मेरे बड़े भाई हैं और इन्होंने मेरा बहुत साथ दिया है और मनोहर लाल शर्मा को भी अपना छोटा भाई कहा और जितने भी कांग्रेस के नेता  पुहंचे थे उन सबका तह दिल से शुक्रिया अदा किया.रेली में सभी नेताओ ने अपने अपने विचार रखे और देश के हित लिए अपील की इस बार कांग्रेस का साथ देकर चौधरी लाल सिंह को कामयाब करे .

चौधरी लाल सिंह की रैली में उमड़ रही भीड़

कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट पर होगा कड़ा मुकाबला कर

चौधरी लाल सिंह कै समर्थकों का जोश और उत्साह देखकर लोगों को ऐसा लगता है कि इस बार  लाल सिंह कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट से भारी मतों के साथ जीतेंगे और कहीं ना कहीं जनता भी बदलाव चाहती है क्योंकि लोग पूर्व सांसद लाल सिंह के कुछ कामों की तारीफ करती है जब चौधरी लाल सिंह सांसद थे तो अपने निवास पर एक दरबार लगाते थे और वहां पर लोगों की समस्याओं का निपटारा होता था विभाग के कर्मचारी भी मौजूद होते थे .

लाल सिंह अपने निवास पर हर महीने एक दरबार लगाते थे जिसमे लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचते थे और अपने सांसद को ज्ञापन सौंपते थे और मौके पर आल्हा अधिकारी भी मौजूद होते थे और लोगों द्वारा दी गई अर्जी पर उसी समय फैसला होता था और लोगों के काम भी बनते थे. और जनता भी इसी उम्मीद से वोटिंग करती है की हमारे बनाए प्रतिनिधि  हमारा साथ दे हमारे दुख सुख हमारी तकलीफों को समझे और सरकार से मिलने बाली सुविधियाए हम तक पहुंचे.

टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस न्यूज के साथ जुड़े और सोशल मीडिया पर रहे एक्टिव

Leave a Comment

Read More

  • Times India Express