Assembly elections in Jk_UT, will be held on 18 September 24 and 1 October 2024

न्यूज डेस्क, टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस, Publish by,Anil Raina,Update,16/8/2024,Assembly elections in Jk_UT

जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में हो रहे जा रहे हैं विधानसभा चुनाव इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने आज जम्मू कश्मीर चावन की तारीख तय कर दी है और तीन चरणों में चुनाव होंगे(Assembly elections in Jk_UT)

जम्मू कश्मीर में विधान सभा चुनावों की तिथि (Assembly elections in Jk_UT 2024)

जम्मू कश्मीर विधानसभा के चुनावो की तिथि अनाउंस कर दी गई है तीन चरणों में चुनाव होंगे 18 सितंबर 25 और 1 अक्टूबर 2024  और नतीजा 4 अक्टूबर 2024 को घोषित किया जाएगा , नमाकन 5 सितंबर को भरा जाएगा और राजनीतिक दलों ने इसका स्वागत भी किया है और अब नेता अपने-अपने कार्यों में जुट जाएंगे और जनता को लुभाने के लिए तैयारी शुरू

Credit X

मुख्य चुनाब आयुक्त राजीव कुमार ,ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर विधान सभा चुनावों की तिथि अनाउंस की है और उन्होंने बताया की जम्मू कश्मीर की जनता चुनावो में लंबी कतार लग कर लोकतंत्र सरकार की प्रतिक्रिया का हिस्सा बनना चाहती है,मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की 87.09 लाख वोटर हैं जिनमे महिलाओ और पुरष के बराबर बराबर वोट है,और मतदान केंद्र 11,800 से ज्यादा बनाए जाएंगे.(Assembly elections in Jk_UT)

जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू था और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया से बार-बार मांग रखी की जम्मू कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराए जाएं और पिछले कुछ दिनों से इलेक्शन कमिशन जम्मू कश्मीर के दौरे पर था और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से विचार विमर्शित करने के बाद आज इलेक्शन कमीशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी .

जम्मू कश्मीर में जल्द होगी लोकतांत्रिक सरकार

इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के चावन की घोषणा के बाद जम्मू कश्मीर के नेताओं ने खुशी जाहिर की है और कहा है इलेक्शन कमीशन का जो फैसला सराहनीय है क्योंकि जम्मू कश्मीर की जनता लोकतांत्रिक सरकार चाहती थी और पिछले कुछ सालों से जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू था, और अब विधानसभा चुनाव की डेट अनाउंस होने के बाद जल्द ही जम्मू कश्मीर में लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार करेगी कार्य

जम्मू कश्मीर 2018 से निर्वाचित सरकार के बिना हे,बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन की सरकार में महबूबा मुफ्ती को मुख्यमंत्री बनाया गया था और 28 नम्बर 2018 को भंग कर दिया गया था और राजपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य का कार्यभार संभाला और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन की घोषणा करते हुए अधिसूचना जारी की और 8 महीने के बाद केंद्र में बीजेपी सरकार ने 370 को तोड़ केंद्र शासित राज्य बनाया.Assembly elections in Jk_UT,Assembly elections in Jk_UT

बावा सिद्ध गोरिया जी की कहानी

Assembly elections in Jk_UT

Leave a Comment

Read More

  • Times India Express