Chaudhary Lal Singh is trending on social media, बढ़ रहे जीत की ओर(2024)

न्यूज डेस्क, टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस,Publish By,अनिल रैना,Updated,03/4/2024,  Chaudhary Lal Singh,

कांग्रेस पार्टी के कठुआ उधमपुर डोडा लोकसभा सीट से उम्मीदवार चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) सबके चहेते नेता के रूप में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और हर कोई चुनावों के मोसम में सभी जानकारियों को हासिल करना चाहता है क्योंकि आजकल सोशल मीडिया नेटवर्क का जमाना है और लोकसभा 2024 के चुनाव बहुत खास है. और कठुआ उधमपुर लोकसभा सीट पर दो दिग्गज नेता आमने सामने हैं.और हर कोई सोशल मीडिया पर सर्च कर रहा है की सबसे ज्यादा लोग किस नेता के साथ है.

Chaudhary Lal Singh ,का गांव गांव में हो रहा भव्य स्वागत

2024 के लोकसभा चुनाव बहुत  सारे नेताओं का भाग्य तय करने वाले है जिनमे चौधरी लाल सिंह और जितेंद्र सिंह का मुकाबला सबसे ज्यादा रोमांच कारी माना जा रहा है. क्योंकि चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) जिस भी गांव में जा रहे हैं उन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही है और जिला कठुआ की रैलियों में चौधरी लाल सिंह के समर्थन में रोज हजारों युवक कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं और उम्मीद जताई जा रही है की Chaudhary Lal Singh को भारी मतों से जीत हासिल होगी. हर जगह सिर्फ चौधरी साहब का जलवा दिखा रहा है.

लोग सोशल मीडिया पर पल पल की जानकारी भी ले रहे है और आजकल फेसबुक यूट्यूब ट्विटर हैंडल पर लाइव देख सकते है की किस गांव किस कस्बे में चुनावी सभा चल रही है क्या भाषण दे रहे हैं हर बात पर जनता नजर रख रही है. यही कारण है की सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) के नाम को सर्च किया जा रहा है और लोग देख रहे है कहा कहा के लोग इनसे जुड़ रहे हैं.अबकी बार ऐसा हुआ है किसी नेता को सोशल मीडिया की सुर्खियां मिल रही है.

Chaudhary Lal Singh

उधमपुर और डोडा मै चौधरी लाल सिंह का चला जादू

उधमपुर जिले में चौधरी लाल सिंह की चुनावी सभाओं में उमड़ रही जनता की भीड़ हर कोई चौधरी लाल सिंह का दीवाना बना हुआ है एक ओर बात करे पिछले तीस वर्षों से राजनीति में चौधरी साहब (Chaudhary Lal Singh) है और जब बह जम्मू कश्मीर सरकार में स्वस्थ मंत्री बने थे तो उन्होंने हैल्थ डिपार्टमेंट में जो कार्य किए उस से लोग काफी प्रभावित थे उन्होंने सरकारी अस्पतालों में जो सुधार किया था वह काबिले तारीफ था और उसके बाद उन्हें कांग्रेस पार्टी द्वारा कठुआ उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद का टिकट दिया गया था और भारी वोटो से उन्होंने भाजपा के चमन लाल गुप्ता को हराया था

चौधरी लाल सिंह का उधमपुर और डोडा में लोगों द्वारा बाद ही जोरदार स्वागत किया गया और हजारों लोग कांग्रेस में शामिल होकर चौधरी लाल सिंह का सपोर्ट कर रहे हैं क्योंकि वह अपने क्षेत्र में आए दिन लोगों से मिलते रहते हैं और जब वह सांसद बने थे तो वह हर माह एक दरबार लगाते थे जिसमें लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाता था लोग भी इसी उम्मीद से वोटिंग करते हैं कि उनके चुने हुए लोग उनके हर दुख सुख में काम आए और जीत के बाद भी लोगों के संपर्क में बने रहे और चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) जनता से जुड़े हुए नेता हैं जिस कारण आज लोग साथ खड़े हो रहे हैं.

उधमपुर जिले में हर्ष देव सिंह लाल सिंह के लिए कर रहे प्रचार

उधमपुर रामनगर में चोधरी लाल सिंह का भव्य स्वागत किया गया और लाल सिंह के समर्थन में लोग एकजुट होकर प्रचार परसार कर रहे हैं.जिनमे पैंथर पार्टी के नेता हर्ष देव सिंह रोज सैंकड़ो सभाएं कर रहे और लोगो से अपील कर रहे हैं की इस बार चौधरी लाल सिंह को भारी मतों से जीता कर उधमपुर डोडा लोकसभा से सांसद बनाना है.भाजपा की नीतियों के खिलाफ जम कर विरोध करने वाले हर्ष देव सिंह की सभाओ में हजारों लोग जुड़ रहे हैं और डॉ जितेंद्र सिंह के खिलाफ खुल कर व्यान बाजी कर रहे हैं.

पिछले दस सालों में कितनी बार जनता से मिले भाजपा के सांसद : हर्ष देव सिंह

जम्मू सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हर्ष देव सिंह अपनी बेबाक बयान बाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ बहुत सारे धरने दिए हैं दिल्ली संसद भवन जंत्र मंत्र पर भी धरने प्रदर्शन किए हैं और आय दिन सरकार से स्वाल करते नजर आते हैं.और कई बार उन्हें जेल यात्रा भी करनी पड़ी है और लोकसभा चुनाव में बह चौधरी लाल सिंह (Chaudhary Lal Singh) का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने कहा है की पिछले दस सालों में सांसद कितनी बार जनता में आए हैं कितने वादे पूरे किए हैं.जिन्होंने वोट देकर दो बार संसद भेजा उनके लिए आज तक क्या किया है

जम्मू का नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर है क्या कोई सुध ली गई हैं सरकार दोयरा हर साल दो करोड़ नोकरी के देने की बात की गयी थी महंगाई कम करने की बात की गयी थी,क्या महंगाई कम हुई उल्टा दो गुना बड़ा दी गयी और नोकरी देने की बात तो दूर उल्टा लोगो को नोकरियों से निकाल दिया गया.हर्ष देव सिंह ने  भाजपा पार्टी की सरकार को जम कर कोसा हे और कहा है ये लोग जनता के लिए कुछ भी कर सकते उल्टा जनता को लूट रहे है. अबकी बार बदलाव कर दो और चौधरी लाल सिंह को भारी मात्रा में वोट देकर कामयाब करे 

नशों के खिलाफ पुलिस ने कराया कुश्ती दंगल

 

Leave a Comment

Read More

  • Times India Express