देश के प्रतिष्ठित प्रशासनिक पदों के लिए हर वर्ष UPSC चयन परीक्षा आयोजित करता है। अधिकांश युवाओं का सपना होता है कि वह इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर इन पदों को प्राप्त करें। परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरान्त मिलने वाले पदों की गंभीरता को इस बात से आँका जा सकता है कि अपने-अपने क्षेत्र के स्थापित डॉक्टर, इंजीनियर आदि भी इन पदों को प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। सभी इस परीक्षा को कम समय में उत्तीर्ण करना चाहते हैं। परीक्षा पास की रणनीति जानने के उद्देश्य से चर्चा की है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से।
अखिल मूर्ति सर सिविल सेवा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का दो दशक से अधिक समय से मार्गदर्शन कर रहे हैं। सर इतिहास (सामान्य अध्ययन एवं वैकल्पिक विषय) पढ़ाते हैं। वर्तमान में सर संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं। यह कोचिंग दिल्ली के मुख़र्जी नगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।
सर से पहला प्रश्न था कि UPSC की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी कम समय में परीक्षा कैसे उत्तीर्ण करें?
सर कहते हैं कि मैंने अपने अध्यापन करियर में देखा है कि कुछ अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने में ज्यादा समय लग जाता है, जबकि कुछ अभ्यर्थी बेहद कम समय में परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं। यह परीक्षा अभ्यर्थी से कुछ अपेक्षाएं रखती है, जो अभ्यर्थी इन अपेक्षाओं को जितनी जल्दी पूरा कर देते हैं सफल हो जाते हैं। यह परीक्षा पूरी तरह संतुलन की परीक्षा है।
जो अभ्यर्थी सभी चरणों में संतुलन साधते हुए तैयारी करते हैं, उनके सफल होने की सम्भावना बढ़ जाती है। यदि उम्मीदवार अनुशासित होकर पूरी शिद्दत एवं त्याग के साथ तैयारी में लग जाता है तो इस परीक्षा की तैयारी के लिए एक वर्ष पर्याप्त है।
सर से अगला प्रश्न था कि इस परीक्षा को एक वर्ष में उत्तीर्ण करने की रणनीति क्या होनी चाहिए?
एक वर्ष में परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी की रणनीति में निम्नलिखित बिन्दुओं को शामिल कर सकते हैं-
- पाठ्यक्रम के अनुसार अध्ययन आरम्भ करें
- सामान्य अध्ययन के लिये विषयवार आनुपातिक रूप में समय बाँट लें
- वैकल्पिक विषय के लिए भी समय निकालें
- विगत वर्ष के प्रश्नों का अवलोकन एवं विश्लेषण करें
- आरम्भ से ही पाठ्य सामग्री एकत्रित करते चलें
- हर विषय के शार्ट नोट्स भी बना लें।
- CSAT को भी गहनता से लें
- नियमित उत्तर लेखन करें
- अभ्यास प्रश्न हल करें
- टेस्ट सीरीज से अपनी तैयारी को सम्पूर्णता दें; आदि
सर द्वारा बताए गए टिप्स प्रत्येक उम्मीदवार की तैयारी में सहायक साबित होंगे खास कर ऐसे उम्मीदवारों की तैयारी में जिन्हें कम समय मिला है या जो अपनी वर्तमान जॉब को छोड़कर तैयारी करना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दूँ कि संस्कृति IAS द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों के लिए कुछ ख़ास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
