Today Rashifal: मेष वृष मीन आदि का राशिफल 5 फरवरी 2025!

राशिफल डेस्क, टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस,पब्लिश पंडित अनिल रैना, Update 4 February 2025, Today Rashifal,

मंगलवार 5 फरवरी को कैसा होगा आपका दिन  क्या परेशानी होगी और क्या नफा होगा , किस्मत के सितारे क्या बोलते हैं कौन सा उपाय करने से हल होगी समस्या, जानिए हमारे पंडित जी से आज कौन से उपाय करने से किस्मत के सितारे प्रबल होंगे और राशिफल में क्या-क्या लिखा है पढ़िए आज का लेख।

Today Rashifal
Photo cardit Ai WhatsApp

मेष राशि (Aries) Today Rashifal Mesh Rashifal 4 February 2025

मेष राशि वाले के लिए आज का दिन बहुत अच्छा होने वाला है आज जो भी काम में हाथ डालेंगे वह पूरा होगा, धन के लिए समय बहुत अच्छा है रुका हुआ धन मिलने के असर , मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा,परिवार में खुशियां मनाई जाएगी किसी के घर में आने की खुशियां पार्टी के रूप मनाई जाएगी, व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए इन्वेस्ट करने के लिए सुनहरा मौका है बिना सोचे धन इन्वेस्ट कर सकते हैं धन लाभ योग बना हे, उपाय हनुमान मंदिर में केले का भोग लगाए सर्व कार्य सिद्ध होते दिखने ।

वृष राशि (Taurus) Today Rashifal vrish Rashifal

वृष राशि वाले जातकों के लिए मिलजुला होगा आज का दिन क्योंकि भाग्य के सितारे कमजोर रहेंगे, सोचे समझे कोई नया काम न करे , दूसरों के झमेलों से दूर रहने में भलाई होगी वरना पछतावा भी हो सकता है, व्यापारी वर्ग के लोगों को  लेन देन सोच समझ कर करना होगा, नौकरी पेशे वाले जातकों को भी आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं, उपाय गन्ने का रस शिवलिंग पर चढ़ाए ओर जनेऊ को हल्दी कुमकुम लगा कर भगवान शिव को अर्पण करें

मिथुन राशि (Today Rashifal Mithun Rashi) Gemini Horoscope

मिथुन राशि के जातक भाग्यशाली साबित होने वाले हैं आज भाग्य  के सितारे प्रबल हैं,कार्य सिद्धि योग बना हे पुराने रुके हुए काम पूरे होंगे अपनों का भरपूर साथ मिलेगा भाई बंधु फूल सपोर्ट करेंगे पुराने मित्र से मुलाकात होगी परिवार में खुशियां होंगी बच्चों की ओर से कोई खुशखबरी मिलेगी , आज आप अपने आप में एक सिद्ध पुरुष होंगे, उपाय दुर्गा पूजा करे अंगूर का सेवन करें बच्चों को भी दे

कर्क राशि (Cancer Rashifal Today)

कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा ही होने वाला है धन लाभ योग बना हे, जमीन से जुड़े कार्यों में सफलता प्राप्त होगी प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले जातक भाग्यशाली साबित हो सकते हैं क्योंकि भाग्य आपक साथ देगा , आज कर्क राशि बालों के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी उत्पन हो सकती है, सर्दी आदि से बचे ओर ज्यादा तर गर्म पानी का सेवन करना लाभदायक होगा बाकी सभी मोर्चों पर राशि ठीक है, उपाय आज आप श्री राम मंदिर में सेव का प्रसाद चढ़ाए

सिंह राशि ( Today Rashifal Singh Rashi 4 February 2025)

सिंह राशि के लोगों के लिए मंगलवार सौगात लेकर आया है बिना बोले सब कुछ मिलेगा बस अपने आप पर भरोसा रखे आपके काम अपने आप होते चले जाएंगे,बहुत बढ़िया संजोग बना हुआ हैं आज आपका मनोबल उच्च लेवल का रहेगा किसी भी कार्य करने में कोई भी सोच नहीं होगा स्वास्थ्य के मामले में भी आज बढ़िया रिस्पॉन्स देखने को मिलेगा सिंह राशि वाले जातकों के लिए लकी डे कह सकते हैं उपाय शिवलिंग पर दूध चावल चढ़ा कर सूर्य को अर्घ्य दें ।

कन्या राशि (Today Rashifal Virgo 4 February 2025)

कन्या राशि वाले लोग आज हर मोर्चे पर सावधान रहें क्योंकि आपके भाग्य के सितारे कमजोर रहेंगे धन हानि के भी जोक बना रहे हैं बिना सोचे समझे धन का लेनदेन ना करें परिवार में मतभेद पैदा हो सकते हैं पारिवारिक सदस्यों के साथ श्री के से पेश आए स्वभाव में चिड़चिड़ापन रह सकता है इसलिए आपको मानसिक योग की जरूरत है ध्यान की जरूरत है, व्यापारी वर्ग के लोग नया काम हाथ में लेने से पहले सोच विचार जरूर करें, उपाय दुर्गा पूजन कर बच्चों में मीठे फल बांटे।

तुला राशि (Today Rashifal Tula Rashi)

तुला राशि के जातक आज भाग्यशाली साबित होंगे क्योंकि किस्मत के सितारे गर्दिश में है जिस भी काम में हाथ डालेंगे वह पूरा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे, धन लाभ के लिए पारिवारिक सदस्यों का सहयोग ले उनकी राय के साथ कार्य करें हर और कामयाबी मिलने के आसार पैदा होंगे, व्यापारी वर्ग के लोग और नौकरी पेशा वाले लोग आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा हर और से कामयाबी आपके बस में होगी ,उपाय हनुमान मंदिर में केले बांटे।

Photo cardit Ai WhatsApp

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope Today Rashifal)

वृश्चिक राशि का मंगलवार का राशिफल आज वृश्चिक राशि वाले सोच समझ कर चले क्योंकि किस्मत के सितारे कमजोर रहेंगे धन हानि के योग बनेंगे लोगों के साथ मन मुटाव पैदा होंगे परिवार में भी अशांति का माहौल बन सकता है, व्यापारी वर्ग के लोग खासकर हर मोर्चे पर सावधान रहे धन हानि का विशेष योग है किसी अनजान व्यक्ति के साथ लेनदेन सोच समझकर करें धन की हानि हो सकती है, शत्रु आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे इसलिए व्यर्थ की लड़ाई को छोड़कर चले आगे समय शुभ होने वाला है, उपाय हनुमान जी के मंदिर में सिंदूर का चोला चढ़ाएं लड्डुओं का भोग लगे और बच्चों में बांटे फलों में आम चढ़ता शुभ रहेगा।

धनु राशि (Today Rashifal Dhanu 4 February 2025)

धनु राशि वालों का आज का राशिफल बाद ही एम होगा हर मोर्चे में सफलता के योग बने हैं किस्मत के सितारे चमकेंगे रुका हुआ धन मिलने के आसार बनेंगे परिवार में खुशियों का माहौल किसी धार्मिक सम्मेलन में जाने का मौका मिलेगा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा कोई पुराना मित्र मिलेगा पार्टी आदि का कार्यक्रम बनेगा ,आज धनु राशि वालों के लिए विशेष दिन साबित होगा क्योंकि सितारे बुलंदियों में हैं उपाय शिव पार्वती की पूजा करें और संतरे के रस को शिवलिंग पर चढ़ाए

मकर राशि (Capricorn horoscope, Today Rashifal Makr Rashi)

मकर राशि वालों के लिए आज बहुत बढ़िया दिन होने वाला है हर और से कामयाबी मिलने के आसार बाकी के सितारे गर्दिश में रहेंगे प्रति डॉलर का काम करने वाले लोगों के लिए सुनहरे अफसर पैदा होंगे किसी बढ़िया प्रॉपर्टी मिलने से खुशियों का माहौल बनेगा परिवार में खुशहाली रहेगी दोस्तों मित्रों के साथ मिलकर कोई नया काम बनेगा, व्यापारी वर्क के लोग धन लाभ के लिए माता लक्ष्मी की उपासना करें भगवान विष्णु को पीले वस्त्र चढ़कर कोई भी काम शुरू करें उन्हें कामयाबी मिलेगी और धन लाभ जबरदस्त होगा।

कुंभ राशि (Today Rashifal Kumbh , Aquarius horoscope 4 February 2025)

कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा शाम तक अपने सफर और कार्यों को टाल देना चाहिए क्योंकि आज सितारे कमज़ोर रहेंगे, परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थान में जाने का मौका मिलेगा कुल के देवी देवताओं का अनुष्ठान में जा सकते हैं, व्यापारी वर्ग के लोग धन का लेन-देन थोड़ा सोच समझकर करें आगे का सामान बहुत बढ़िया होगा फिलहाल आज का दिन कमजोर रहेगा मित्रों के साथ भी कहा सुनी हो सकती है इसी बात को लेकर बहस आदि भी हो सकती है , उपाय हनुमान मंदिर में केले बांटे

मीन राशि (Today Rashifal meen rashi)

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत शानदार होगा किस्मत के सितारे गर्दिश में रहेंगे धन लाभ के लिए समय अति उत्तम अगर कोई नई प्राप्तिरिक्त हृदय के इच्छुक हैं जब विचार बन रहा है तो आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया होने वाला है कोई भी नया काम करने से पहले आज अपने कुलदेव की आराधना कर शुरू करें कामयाबी मिलेगी और मीन राशि के जातक आज हर मोर्चे में विजय रहेंगे परिवार में खुशियों का माहौल पैदा होगा मित्रों दोस्तों में आज कोई पार्टी कार्यक्रम का माहौल बन सकता है क्योंकि आज किस्मत आपके हर कदम में साथ-साथ देगी।

Raja parikshit की कहानी

Leave a Comment